नई दिल्ली । ग्राहकों की एक गलती से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने चेक पर ग्राहक के हस्ताक्षर मैच नहीं होने की वजह से पिछले 40 महीनों में 38 करोड़ 80 लाख रुपए की कमाई की है।
बता दें कि चैक पर हस्ताक्षर मैच न होने की हालत में बैंक ग्राहक के खाते से कुछ रुपए काटता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले 40 महीने में 24 लाख 71 हजार 544 लाख चेक हस्ताक्षर नहीं मिलने के कारण लौटाए हैं। एक आरटीआई के जवाब में बैंक ने माना कि कोई भी चेक रिटर्न हो तो बैंक 150 रुपए चार्ज करता है और इस पर जीएसटी भी लगाता है।
यानी हर रिटर्न चेक पर खातेदार को 157 रुपए भुगतने पड़ते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 में सिर्फ हस्ताक्षर नहीं मिलने की वजह से खाताधारकों के खाते से 11.9 करोड़ रुपए काटे गए हैं। इससे पहले जनवरी में वित्त मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया था कि एसबीआई ने अप्रैल से लेकर नवंबर 2017 तक न्यूनतम राशि न रखने वाले ग्राहकों से 1771 करोड़ रुपए चार्ज के तौर पर वसूले थे।
Comments are closed.