नई दिल्ली । केन्द्रीय युवा व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उम्मीद है कि भविष्य में भारत भी विश्वकप फुटबॉल में खेलेगा। राठौड़ ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में भी विश्व कप में खेलने की क्षमता है पर टीम इस स्तर पर तभी पहुंच सकती है अगर खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर पैदा किये जायें।
उन्होंने कहा कि देश में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह संभव नजर आ रहा है। राठौड़ ने कहा , ‘भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है. फीफा अंडर 17 विश्व कप मैच देखने के लिए पहुंचे लोगों की संख्या आईपीएल मैचों के लिए पहुंचने वाले दर्शकों के ही बराबर थी।
भारत फीफा विश्व कप में नहीं खेला है पर हमारे अंदर क्षमता है। अगर क्षमता को मौकों से जोड़ा जाए जो भारत काफी जल्द फीफा विश्व कप में खेलना शुरू कर सकता है। कोई भी खेल, भारत में काफी क्षमताएं है।’ केंद्रीय खेल मंत्री अंतर दूतावास फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बोल रहे थे जिसका आयोजन रूसी दूतावास ने किया है। राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों का समर्थन और ट्रेनिंग के अवसर पहले की तुलना में कहीं बेहतर हुए हैं।
Comments are closed.