सलमान के लुक में नजर आए रणवीर

रणवीर सिंह बॉलीवुड के वो हीरो हैं जो कि अपने किरदार के साथ न्याय करने वालों में शुमार किए जाते हैं। इन दिनों रणवीर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ‘सिम्बा’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बीच ‘सिम्बा’ फिल्म में रणवीर का लुक सामने आया है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह तो हूबहू सलमान खान का लुक है।

दबंग हीरो सलमान को कॉपी करने वाला फोटो सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग के दौरान पोस्ट किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रणवीर ने लिखा है कि ‘रोहित शेट्टी का हीरो।’ आपको बतला दें कि इस तस्वीर में रणवीर काला चश्मा लगाए हुए हैं और पुलिस वालों के साथ नजर आ रहे हैं। रणवीर नीले रंग की शर्ट और पैंट पहने हुए हैं।

इस तस्वीर के साथ ही फिल्म के सेट से एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें रणवीर के अलावा सारा अली खान, रोहित शेट्टी और करण जौहर नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म सिम्बा तेलुगू फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है और इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। फिल्म में रणवीर एक ऐसे पुलिसवाले की भूमिका में हैं जो भ्रष्ट है। अब देखना यह होगा कि फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान से मिलने के बाद रणवीर की जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आते हैं। खबर तो यह भी है कि रणवीर और दीपिका पादुकोण साल के अंत में शादी करने जा रहे हैं, अब सच्चाई कितनी है यह तो समय ही बताएगा।

Comments are closed.