यामी गौतम ने किया लुक्स में काफी बदलाव

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम हाल ही में अपने लुक्स में काफी बदलाव कर दिए हैं। वैस यामी बहुत ही काफी क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। यामी ने अपने लंबे बालों को काटकर एक नया हेयरकट कराया है।

यामी ने हेयरकट के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पहली बार ऐसा हुआ है जब अपने करेक्टर के लिए उन्होंने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है।यहां बता दें कि यामी की अपकमिंग फिल्म ‘उरी’ है जो 2016 में उरी में हुए हमलों पर आधारित है। फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल होंगे।

जब यामी से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, ‘फिल्म के करेक्टर के इस लुक को लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी। हमने कुछ ट्रायल किए और फिर इस हेयरस्टाइल को फाइनल किया। मुझे अपना लुक काफी पसंद आया और आशा है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।’

Comments are closed.