नितीश जीएसटी लागु करने का करेंगे समर्थन, लालू को दिया झटका l
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज फिर अपने गठबंधन के साथियों के विरुद्ध जाते हुए GST पर अपना साथ राजग को देने का फैसल किया है l जहाँ कांग्रेस और नितीश सरकार के गठबंधन मे शामिल लालू बीजेपी के GST लागु करने और 30 जून की रात्रि को संसद सत्र बुलाने का विरोध कर रहे है l इस को वर्तमान मे बिहार की राजनितिक उठापटक को देखते हुए नितीश का बीजेपी के समीप जाने का प्रयास भी माना जा रहा है l
नितीश कुमार ने समस्तीपुर मे कहा की वह GST का समर्थन कांग्रेस की गठबंधन सरकार के टाइम से ही कर रहे है l और यह कोई नई बात नहीं है l साथ ही नितीश ने इस को बेहतर कर प्रणाली बताते हुए सभी दलों से इस को समर्थन देने कीबात भी कह डाली l वही लालू ने कहा की उन की पार्टी GST लौन्चिंग से दूर रहेगी l
GST लागु करने के लिए 30 जून की रात्रि को संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है जिस का कांग्रेस सहित कुछ दल विरोध कर रहे है l उन का कहना है की GST लागु करने के लिए अभी पुरी तैयारी नहीं हो पाई है और यह जल्दीबाज़ी मे लागु किया जा रहा है l
Comments are closed.