पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में बीते वक्त से अब तक काफी बदलाव आया है और आज देशभर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पंजाबी फिल्मों की अपनी अलग जगह है और दर्शकों द्वारा फिल्मों को काफी प्यार भी मिल रहा है. इसी बीच हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘डाकुआं दा मुंडा’ का टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है और टीजर को देखने के बाद आप भी फिल्म का ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं कर पाएंगे.
टीजर की शुरुआत में ही आपको समझ आ जाएगा कि फिल्म का नाम ‘डाकुआं दा मुंडा’ क्यों रखा गया है. दरअसल, शुरुआत में ही एक डायलॉग है, मंत्री का बेटा मंत्री, पुलीसवाले का बेटा पुलिस वाला, हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा बड़े हो कर उसकी तरह बने, लेकिन मेरे पिता एक डाकू थे और उनका सपना था कि उनका बेटा बड़ा हो कर कुछ भी बने लेकिन डाकू न बने. इस डायलॉग से ही आप समझ जाएंगे कि फिल्म की कहानी डाकू के बेटे पर आधारित है लेकिन इसमें ऐसा क्या खास यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.
Comments are closed.