जम्मू और कश्मीर में तैनात आतंकियों की गोलियों का सामना कर रहे जवानों की जिंदगी हमेशा दांव पर लगी रहती है. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में किसी को पता नहीं होता कि कब, कौन सी गोली कहां से आकर जवानों को अपना शिकार बना ले. आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान जिंदगी और मौत के बीच खेलने वाले जवानों की रक्षा के लिए CRPF ने एक नया सुरक्षा कवच तैयार किया है. CRPF द्वारा तैयार किए गए नए सुरक्षा कवच का नाम इंटरवेंशन व्हीकल (IV) है. जी हां, IV नामक इस सुरक्षा कवच को CRPF बड़ी आसानी से ऑपरेशन वाली जगह पर ले जा सकेगी. CRPF के जवान इसी IV में सवार होकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देंगे. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तरफ से चलने वाली गोली IV की दीवारों से टकराकर अपना असर खत्म कर देगी. वहीं IV के भीतर मौजूदा जवान बिना किसी डर के आंतकियों को अपनी गोलियों का निशाना बना सकेंगे.
Related Posts
Comments are closed.