जून, 2018, इंदौर – भारत के घरेलू, कृषि, उद्योग जगत और विश्व के 100 से अधिक देशों में उच्च गुणवत्ता वाले पम्पस के निर्माता की पहचान बना चुकी शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड को हाल ही में इंदौर में हुए 13वे एम्प्लॉयर ब्रांडिंग अवॉर्ड्स में ‘मध्य प्रदेश बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवॉर्ड्स 2018’ और ‘टॉप एचआर लीडर्स इन मध्य प्रदेश’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
इन अवार्ड्स के मिलने पर शक्ति पम्पस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री दिनेश पाटीदार ने कहा –“आज हमें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर बहुत प्रसन्नता हो रही हैl ये अवार्ड्स हमारी अपने साथ काम कर रहे सहभागियों के कारण मिले हैं। जहां एक ओर शक्ति पम्पस को बिजली बचत की नवीनतम तकनीक और सौर ऊर्जा के प्रभावी इस्तेमाल के लिये जाना जाता है वहीं दूसरी ओर 13 वें एम्प्लॉयर ब्रांडिंग अवॉर्ड्स में हमें मध्य प्रदेश बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवॉर्ड्स 2018 का यह सम्मान मिलना हमारी अपनी टीम के साथ सतत आगे बढ़ते रहने कि प्रतिबद्धिता को मजबूत करता है।”
यह पहला मौका नहीं है जब शक्ति पम्पस को अवार्ड्स के रूप में यह पहचान मिली है। इसके पूर्वे में भी कंपनी के खाते में कई सारे अवॉर्ड्स हैं जैसे –
- ईईपीसी (EEPC) इंडिया अवॉर्ड,2015
- ईजीसी – दन ब्रांडस्ट्रीट (IGC-DUN Bradstreet) अवॉर्ड, 2015
- ईईपीसी(EEPC) अवॉर्ड,2014
- एक्सीलेंस इन द फील्ड ऑफ़ इंडस्ट्री(Excellence in The Field of Industry) अवॉर्ड, 2014
- इंडियन पॉवर ब्रांड एट ग्लैम मी(Indian Power Brand at Glam Me) अवॉर्ड,2013
- ईपीसी आउटस्टैंडिंग (EPC Outstanding) अवॉर्ड, 2012
- इंडियन एक्सपोटर्स एक्सीलेंस(Indian Exports Excellence)अवॉर्ड,2012
- बेस्ट सेज़ एक्सपोर्टर(Best Sez Exporter)अवॉर्ड, 2012
- आईआईटीएफ (IITF), 2015
Comments are closed.