अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है. मंगलवार को पेट्रोल पर 13 पैसे और डीजल में 9 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 78 रुपए के नीचे आ गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 77 रुपए 83 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 68 रुपए 88 पैसे हो गए हैं. पिछले 7 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 60 पैसे और डीजल में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
60 डॉलर तक फिसल सकता है क्रूड
मार्केट के जानकारों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड में गिरावट का भारत में फायदा मिलने लगा है, हालांकि यह अभी तक मामूली रहा है. कच्चे तेल की कीमतें फिसलकर 75.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है. अगर 22 जून को ओपेक देश आगे कटौती न करने का फैसला लेते हैं तो क्रूड में गिरावट बढ़ सकती है. यह 60 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है. ओपेक देश और रूस ऐसा संकेत दे भी चुके हैं. ऐसे में तेल कंपनियां इसका फायदा आम आदमी को दे सकती हैं.
Comments are closed.