हरदोई जिले में सोमवार (04 जून) को देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, सात लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए कन्नौज अस्पताल में में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब बिलग्राम से कन्नौज रोड के चपतला गांव के सामने तेज गति से आ रहे ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक और घायल दैनिक मजदूर थे और कन्नौज में एक स्लैब डालकर ट्रैक्टर पर मिक्सर मशीन के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे.
7 people dead & 7 people critically injured in a collision between a truck & a tractor in Hardoi. Police present at the spot. pic.twitter.com/9okwnO4KiZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 4, 2018
चपरतला गांव के पास हुआ हादसा
हादसा बिलग्राम कोतवाली के हरदोई कन्नौज मार्ग पर चपरतला गांव के पास हुआ. टक्कर में ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर सवार सभी 14 मजदूर पूरी तरह ट्रक के नीचे कुचल गए. हादसे के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को डायल 100 और निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल भिजवाया.
Comments are closed.