‘जय वीरू’ में फिर नजर आएगी निरहुआ और आम्रापाली दुबे की सुपरहिट जोड़ी

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे एकता कपूर की वेबसिरिज की शूटिंग के बाद हैदराबाद में अपनी अगली भोजपुरी फिल्म ‘जय वीरू’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. निरहुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो अपलोड कर अपने फैन्स को यह जानकारी दी है. जय वीरू नाम की इस फिल्म में निरहुआ आम्रपाली दुबे के अलावा प्रकाश जैस-जैसे भोजपुरी के कई नामचीन सितारे हैं.

https://www.facebook.com/nirahuaofficial/posts/821036848081111

 

Comments are closed.