रिलीज हुआ ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से 2’ का फर्स्ट लुक, चिंटू और राहुल देव के बीच होगा मुकाबला

भोजपुरी फिल्म जगत के शो मैन कहे जाने वाले निर्माता निर्देशक संगीतकार राजकुमार आर पांडेय की बहुचर्चित फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से 2’ का फर्स्ट लुक रिजीज कर दिया गया है. फर्स्ट लुक आउट होते ही सिने प्रेमियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. फिल्म के फर्स्ट लुक में बॉलीवुड के खलनायक राहुल देव एकदम खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं, वहीं दर्शकों के चहेते अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू भी उग्र अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में ये दोनों एक्टर गुस्से में एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं.

‘दुलहन चाही पाकिस्तान’ से का सिक्वल है यह फिल्म
साथ ही पोस्टर में दुलहन की तरह सजी अभिनेत्री गुंजन कपूर का भी दमदार लुक देखेने को मिल रहा है. साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान’ से का सिक्वल दूसरी फिल्म ‘दुलहन चाही पाकिस्तान से 2’ है. पोस्टर देखकर फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड के कई टॉप खलनायकों को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है.

Comments are closed.