छत्‍तीसगढ़: बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी से मिली लोगों को राहत

रायपुर: गर्मी और मानसून की खबरों के बीच छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौसम खुशनुमा हो गया है. हल्‍की बारिश के बाद यहां पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी रायपुर में आज तापमान कम रहने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ की अधिकांश जगहों पर प्री मानसून की बारिश से तापमान में गिरावट आई है.

रायपुर में शुक्रवार रात से ही बादल छाए हुए हैं. सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे तक प्रदेश में कई जगह हल्की बूंद-बांदी होने के साथ ही तापमान सामान्य से कम रहेगा. राजधानी में आमतौर पर सुबह से ही तापमान जहां 35 डिग्री पहुंच जाता था वहां आज सुबह तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं एक जून को बदले मौसम ने देश के कई हिस्‍सों में कहर ठहाया.

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट 
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. तेज आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि शुक्रवार को पौढ़ी में बदल फटने के बाद उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई थी.

Comments are closed.