सट्टेबाजी में अब सलमान के भाई अरबाज खान का नाम, ठाणे पुलिस ने भेजा समन

नई दिल्ली : IPL सट्टेबाजी में अब सलमान खान के भाई और अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान का नाम आया है. ठाणे पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी के मामले में उन्हें समन भेजा है. कहा जा रहा है कि सट्टेबाज सोनू जालान से पूछताछ के बाद अरबाज खान का नाम आया है. इसके बाद उन्हें समन जारी किया गया है. माना जा रहा है कि अरबाज अब जल्द पुलिस के सामने हाजिर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 वर्षीय अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर बाद समन भेजा. पुलिस ने अभी हाल में एक सट्टेबाजी रेकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 42 साल के एक बुकी साेनू जालान को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने ये समन अरबाज खान के बांद्रा स्थित घर भेजा था. इस समन के अनुसार इसमें कहा गया है कि मुंबई से चलने वाले घोटाले से संबंधित जांच के लिए उनकी उपस्थिति जरूरी है. सूत्रों के अनुसार, संदेह है कि अरबाज खान उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने भारत के शीर्ष सट्टेबाजों सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड में से एक द्वारा चलाए जा रहे घोटाले में भारी दांव लगाए थे.

Comments are closed.