तकनीकी कारणों से शाहदरा-दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो सेवा ठप

नई दिल्ली: मेट्रो की रेड लाइन पर दो जगहों पर ओएचई ब्रेकडाउन होने पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि रेड लाइन पर दो जगहों – वेलकम स्टेशन और दिलशाद गार्डन पर ओएचई ब्रेकडाउन हुआ है. जिसकी वजह से शाहदरा से दिलशाद गार्डन के बीच फिलहाल मेट्रो सर्विस रुक गई. वहीं डीएमआरसी का कहना है कि इस दौरान शाहदरा से रिठाला सेक्शन के बीच ही मेट्रो सामान्य रूप से चलती रही.

डीएमआरसी के मुताबिक रात करीब 9.22 पर ओएचई को ठीक कर दिया गया जिसके बाद शाहदरा और दिलशाद गार्डन सेक्शन के बीच मेट्रो सेवा सामन्य रूप में चलने लगी.

बता दें कि गुरवार रात को ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हुई थी. दरअसल द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कुछ कर्मियों ने गुरुवार को मामूली कहासुनी के बाद स्टेशन प्रबंधक की कथित तौर पर पिटाई कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस घटना की वजह से रात नौ बजे के बाद द्वारका सेक्टर -21 और जनकपुरी स्टेशनों के बीच सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित रही. रात करीब 9:45 बजे फिर से सेवा बहाल हो गई.

Comments are closed.