नई दिल्ली: दिल्ली में उत्तम नगर इलाके के एक फ्लैट में शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में तीन नाइजीरियाई नागरिक मृत पाए गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना मोहन गार्डन इलाके में हुई. मकान मालिक को जब फ्लैट से दुर्गंध आने लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कहा, ‘ एक कमरे में दो शव मिले और तीसरा शव अन्य कमरे में मिला. उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए.’
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान क्रिस्टोफर (36), ग्रीस बेन (33) और डेविड के तौर पर हुई है. क्रिस्टोफर और ग्रीस मकान की अलग – अलग मंजिलों पर रहते थे. डेविड कहीं और रहता था और दोनों के पास अक्सर आता – जाता रहता था. उन्होंने बताया कि क्रिस्टोफर मार्च और ग्रीस अप्रैल में भारत आया था. दोनों के पास व्यापार वीजा था.
पुलिस ने बताया कि तीनों खाना खाने और शराब पीने के लिए अक्सर मिलते थे. तीसरी मंजिल वाले फ्लैट में उनके शव पाए गए. यह फ्लैट ग्रीस को किराए पर दिया गया था. क्रिस्टोफर मकान की दूसरी मंजिल पर रहता था. फॉरेंसिक टीम ने उस फ्लैट से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं जहां से शव बरामद किए गए.
Comments are closed.