दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के मुंडका-बहादुरगढ़ खंड पर सेवा जल्द होगी शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के मुंडका और बहादुरगढ़ के बीच पूरी तरह से तैयार 11.2 किलोमीटर लंबे खंड पर मेट्रो का परिचालन जल्द शुरू होगा क्योंकि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने यात्री सेवाएं शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि हालांकि , सीएमआरएस ने कुछ शर्तों के साथ अनिवार्य मंजूरी दे दी है.

ग्रीन लाइन का विस्तार किया गया है जिसमें सात स्टेशनों के साथ मुंडका – बहादुरगढ़ खंड को जोड़ा गया है. वर्तमान में ग्रीन लाइन में इंद्रलोक से लेकर मुंडका तक का मार्ग आता है. इस नए कॉरिडोर का काम पूरा हो जाने के बाद इंद्रलोक – बहादुरगढ़ खंड की कुल लंबाई 26.33 किलोमीटर हो जाएगी.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने कुछ शर्तों के साथ मुंडका और बहादुरगढ़ के बीच पूर्ण रूप से तैयार 11.2 किलोमीटर लंबे खंड पर यात्री सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है.’ अधिकारियों ने कहा कि सीएमआरसी की मंजूरी इस खंड पर मेट्रो परिचालन के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी और इस तरह से यात्री सेवाएं भी जल्द शुरू हो जाएंगी.

Comments are closed.