ज्ञान बांटने का मंच Quora हिन्दी में भी शुरू

  • Quora की स्थापना वर्ष 2009 में एडम डी’एंजेलो ने की थी, जो Facebook के पूर्व सीटीओ हैं. Quora का मिशन है दुनिया में फैले ज्ञान को बांटना और बढ़ाना.
  • फिलहाल इस मंच की आठों भाषाओंको हर महीने 20 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं.
  • सिर्फ आमंत्रण आधारित सफल बीटा चरण के बाद, Quora हिन्दी अब आम लोगों के लिए उपलब्ध है और कोई भी इससे यहांhttps://hi.quora.comया Quora मोबाइल ऐप के माध्यम से जुड़ सकता है.

 

 

इंदौर, 1 जून, 2018 – सवाल-जवाबके मंच Quora ने आज यहां Quora हिन्दी की शुरुआत की घोषणा की. Quora अब हिन्दी में उपलब्ध है जहां कोई भी सवाल पूछ सकेगा, ज्ञान बांट सकेगा और एक-दूसरे से सीखते हुए दुनिया को बेहतर तरीके से समझ सकेगा l Quora का मिशन है दुनिया में फैले ज्ञान को बांटना और बढ़ाना. दुनिया में फैले अधिकांश ज्ञान तक आम लोग ऑनलाइन नहीं पहुंच सकते, इसलिए Quora एक ऐसा मंच बना रहा है जहां लोग करोड़ों विषयों में से जिनके बारे में वे जानते हैं उसे बांट सकें l

 

वर्ष 2010 में अंग्रेजी से शुरुआत करने के बाद यह मंच लगातार बढ़ता रहा है और अब हर महीने 20 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देखते हैं. दुनिया के सभी जगहों के लोग Quora का इ्स्तेमाल करते हैं. Quora का इस्तेमाल करनेवाले लोगों में आधे से भी ज्यादा संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर के हैं और इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं lजब से Quora की शुरुआत हुई है तब से इस मंच ने प्रमुख हस्तियों और विशेषज्ञों को आकर्षित किया है जिन्होंने Quora पर लोगों द्वारा पूछे जानेवाले हर तरह के सवालों का जवाब दिया है और वह ज्ञान बांटा है जो पहले उपलब्ध नहीं था. लोगों के सवालों का जवाब देने वाले नामी लोगों में कुछ उदाहरण हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल, फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल, विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स और सामाजिक क्षेत्र की विशेषज्ञ स्मरीनीता शेट्टी l

 

Quora के सीईओ एडम डी’एंजेलो Facebook के पहले मुख्य तकनीकी अधिकारी थे, जब उन्होंने कंपनी छोड़कर अपनी परिकल्पना के निर्माण के लिए वर्ष 2009 में Quora की स्थापना की: ऐसी जगह जहां लोग ऑनलाइन अपना ज्ञान बांट सकें और उनके संपर्क में रहें जिन्हें उसकी जरूरत है lइस वर्ष अप्रैल में, Quora ने कुछ लोगों के छोटे से समूह के बीच एक बीटा संस्करण शुरू किया था. महज कुछ ही महीनों में यह मंच विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों, जैसे कि डॉक्टरों, विकास के क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों, आईएएस अधिकारियों, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सीईओ, लेखकों, ग्राफिक डिज़ाइनरों और शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गए गुणवत्तायुक्त कंटेंट के साथ बढ़ता ही चला गया l

 

Quora के भारत प्रबंधक गौतम शेवक्रमानी कहते हैं, “Quora भारत में कई वर्षों से लोकप्रिय रहा है एर अब जबकि हम हिन्दी में Quora को ला रहे हैं तो हमें उम्मीद है अब भारत से और ज्यादा भागीदारी होगी. Quora हिन्दी के बीटा चरण में लोगों की भागीदारी से मैं उत्साहित हूं. हमारे मिशन का वैश्विक आकर्षण, भारत की विविधता और यहां इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बड़ी संख्या का मिलन, Quora हिन्दी की शुरुआत को ज्ञान तक पहुंचने के दायरे को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”  

 

Quora कैसे काम करता है      

Quora पर लोग किसी भी विषय पर सवाल पूछ सकते हैं. फिर Quora इन सवालों को उन लोगों को वितरित कर देता है जो अपनी प्रासंगिक विशेषज्ञता और अनुभव के आधार पर इन सवालों के उच्च गुणवत्तायुक्त और उपयोगी जवाब उपलब्ध कराते हैं. जितना ज्यादा कोई व्यक्ति जवाबों को लिखकर, विषयों और लोगों को फॉलो कर Quora का इस्तेमाल करता है उतना ही Quora इस मंच पर उनके अनुभव को व्यक्तिगत बनाने में सक्षम होता है l

 

लेखकों की गुणवत्ता, लेखकों को समुदाय से जो प्रतिक्रिया मिलती है और उत्पाद की भरोसेमंद विशिष्टताओंके आधार पर Quora सवालों के अच्छे जवाब उपलब्ध करा पाता है. साथ ही Quora पर अपना असली नाम ही इस्तेमाल करने की नीति है, जो लोगो में जवाबों की ईमानदारी और भरोसे के स्तर को बढ़ाती है. Quora पर पहचान एक विस्तार है कि लोग असली दुनिया में कौन हैं l

 

Quora की एक “अच्छे इंसान बनें, सबका सम्मान करें” नीति भी है जो Quora का इस्तेमाल करते समय न्यूनतम शिष्टाचार की अपेक्षा करती है. Quora तकनीक का इस्तेमाल कर- जैसे कि मशीन लर्निंग, स्वाभाविक भाषा प्रक्रिया यानी नेचुरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग और पैटर्न मैंचिग- उन चीजों को पहचान कर हटाता है जो आपके अनुभव को खराब बनाते हैं जैसे कि स्पैम, दूसरे के लेख को कॉपी करना और ट्रोलिंग l

लोग https://hi.quora.com पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं या Quora का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

Quora के बारे में

कंपनी की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है. इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में अंग्रेजी में हुई थी और उसके बाद यह पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. अप्रैल 2017 में Quora ने 85 मीलियन डॉलर की चौथे चरण की फंडिंग हासिल की. एडम डी’एंजेलो Quora के सीईओ और संस्थापक हैं. Quora से पहले वे वर्ष 2006-2008 में Facebook के सीटीओ थे.

 

 

 

Comments are closed.