2 करोड़ से अधिक भारतीयों द्वारा देखी जाएगी यह विशेष ब्रेकिंग प्वाइंट सीरीज
जून , 2018ः वास्तविकता पर आधारित मनोरंजन के लिए भारत की पहली पसंद, डिस्कवरी चैनल अपनी अत्यधिक लोकप्रिय ब्रेकिंग पॉंइट फ्रेंचाइज के एक हिस्से के रूप में एअर फोर्स एकेडमी पर एक विशेष श्रृंखला लांच कर रहा है। यह नई श्रृंखला भविष्य के एयर वॉरियर्स को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के प्रतिष्ठित एयर फोर्स प्रशिक्षण संस्थान- एयर फोर्स एकेडमी, डंडीगुल, हैदराबाद में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के अनदेखे पहलुओं को दर्शाती है।
ब्रेकिंग प्वाइंटः इंडियन एयर फोर्स एकेडमी का लांच नई दिल्ली में एक प्रेस सम्मेलन में भारतीय वायु सेना और डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। एयर मार्शल अमित तिवारी वीएम, कमांडेंट एयर फोर्स एकेडमी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
धैर्य, गर्व, भय और परम देशभक्ति जैसी भावनाओं से परिपूर्ण ब्रेकिंग प्वाइंटः इंडियन एयर फोर्स एकेडमी, अकादमी में प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में 4 कैडेट – मुदित तिवारी, प्रिया शर्मा, अमोघ भंड्रालिया और कार्तिक ठाकुर की जिंदगी को दर्शाती है। ब्रेकिंग प्वाइंटः इंडियन एयर फोर्स एकेडमी की 4 एपिसोड की श्रृंखला की शुरुआत 04 जून से हर सोमवार रात 9ः00 बजे डिस्कवरी चैनल और जियो टीवी, एयरटेल विंक और यूट््यूब पर उपलब्ध भारत के पहले समर्पित सैन्य चैनल वीर बाई डिस्कवरी पर होगी।
Related Posts
एयर फोर्स एकेडमी पर ब्रेकिंग प्वाइंट का प्रसारण इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय पनडुब्बी चालकों पर श्रृंखला की सफल शुरुआत का अनुसरण करता है जिसने पिछले दो महीनों (मार्च 19-मई 22) के दौरान डिस्कवरी चैनल पर 1.7 करोड़’ की नई पहुंच और वीर बाई डिस्कवरी पर 59 लाख की कुल दर्शक संख्या के प्रभावशाली परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
ब्रेकिंग प्वाइंटः इंडियन एयर फोर्स एकेडमी ने सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक के रूप में महिंद्रा एक्सयूव 500 सहित बड़े विज्ञापनदाताओं को आकर्षित किया है और यह एयरटेल 4जी और वीवो मोबाइल्स द्वारा को-पावर्ड है जबकि ब्ल्यू स्टार एयर कंडीशनिंग और फॉर्च्यून वीवो सहयोगी प्रायोजकों के रूप में साथ हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए, एयर वाइस मार्शल एसपी धारकर एवीएसएम, अस्सिटेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) ने कहा, ‘‘डिस्कवरी चैनल पर ब्रेकिंग प्वाइंट श्रृंखला देश भर के सभी रक्षा उत्साही लोगों के लिए लोकप्रिय श्रृंखला के रूप में उभरी है। हमें डिस्कवरी के साथ काम करके प्रसन्नता हो रही है क्योंकि हमारा लक्ष्य क) वायुसेना को कैरियर के अवसर के रूप में देखने के लिए भारत के युवाओं को प्रेरित करना और ख) एक वायुसेना अधिकारी के जीवन के अभी तक न देखे गए उन पहलुओं को प्रस्तुत कर अपने देशवासियों को प्रेरित करना है; जिनमें एक कैडेट से फ्लाइंग ऑफिसर तक का उनका सफर, फाइटर जैट आदि को उड़ाने और जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनके प्रयास शामिल हैं’।
‘‘ब्रेकिंग प्वाइंट श्रृंखला स्पष्ट रूप से भारत में प्रोग्रामिंग में एक नए परिवर्तन के रूप में उभरी है। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया, प्रीमियम एंड डिजिटल नेटवर्क्स के उपाध्यक्ष और प्रमुख, जुल्फिया वारिस ने कहा, ‘‘ब्रेकिंग प्वाइंटः इंडियन एयर फोर्स एकेडमी के द्वारा हमारा लक्ष्य 2 करोड़ नए दर्शकों के बेंचमार्क से आगे निकलने का है। ‘एक नागरिक से लेकर वायुसेना में भर्ती होने तक का सफर बेहद कठिन और शरीर को तोड़ कर रख देने वाला होता है। इस कोर्स के हर चरण की अपनी कहानी है, इनमें अलग-अलग परीक्षाएं और चुनौतियां हैं और डिस्कवरी के माध्यम से हम इन परिवर्तनों को करीब से देख सकते हैं’।
4 जून से रात 9 बजे देखें ब्रेकिंग प्वाइंटः इंडियन एयर फोर्स एकेडमी केवल डिस्कवरी चैनल पर
Comments are closed.