यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में आज सुबह एक भयंकर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकी तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग पंजाब के रहने वाले थे. ये लोग मराठवाड़ा के नांदेड़ साहब गुरुद्वारा जा रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, विदर्भ के यवतमाल जिले में कोसदनी घाट के पास आज सुबह करीब पांच बजे पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी टवेरा कार नांदेड़ जा रही थी उसी समय सामने से आ रही ट्रक में जा भिड़ी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
Comments are closed.