नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से उन खबरों का खंडन किया गया है जिनमें कहा जा रहा था कि बैंक की तरफ से सीईओ चंदा कोचर को छुट्टियों पर भेज दिया गया है. बैंक की तरफ से कहा गया कि वह अपनी सालाना छुट्टियों पर हैं, जो कि उन्होंने काफी पहले ही प्लान की थी. आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया कि जिसमें कहा जा रहा था कि बोर्ड ने चंदा कोचर के उत्तराधिकारी की तलाश करने के लिए कमेटी का गठन किया है. आपको बता दें कि वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए कर्ज के मामले में चंदा कोचर जांच का सामना कर रही हैं. जांच के आदेश के बाद से ही कोचर छुट्टियों पर चल रही हैं.
स्वतंत्र जांच के आदेश दिए
आईसीआईसीआई के निदेशक मंडल ने बुधवार को चंदा कोचर के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए थे. कोचर पर कुछ कर्जदारों के साथ ‘हितों के टकराव’ और ‘एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने’ के आरोप लगे हैं. कोचर और उनके परिवार पर वीडियोकॉन समूह को दिए गए कर्ज के मामले में एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने का आरोप है. आरोप है कि कर्ज के बदले वीडियोकॉन समूह ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रीन्यूएबल में निवेश किया था.
Comments are closed.