रियाद / नई दिल्ली: सऊदी अरब में रियाद के एक होटल में बुधवार सुबह एयर इंडिया का एक पायलट मृत पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चालक दल के सूत्रों के अनुसार रित्विक तिवारी (27) की होटल के जिम में कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल होलीडे इन के हेल्थ क्लब के अंदर एक शौचालय का दरवाजा तोड़ा और इसके बाद तिवारी की सहकर्मी कैप्टन रेनू माउले ने उनकी पहचान की. रियाद में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने पायलट की मौत की पुष्टि की है.
काउन्सलर (कम्युनिटी वेलफेयर) अनिल नौटियाल ने कहा,‘वह आज सुबह होटल के जिम में एक वॉशरूम (शौचालय) में गिर गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ उन्होंने बताया कि दूतावास को अभी अस्पताल की विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन करना है लेकिन यह हार्ट अटैक का मामला प्रतीत होता है.
Comments are closed.