२ जून से इंदौर में मराठी पुस्तक मेला

इंदौर । मध्यप्रदेश मराठी अकादमी और इंदूर मराठी भाषा इस साल भी दुआ सभागार में मराठी पुस्तक मेला आयोजित कर रही है। यह मेला २ जून से लगेगा। पुणे की बुक सेल के साथ मिलकर पांच दिनों में करीब तीन हजार मराठी पुस्तकों को यहां देखा जा सकेगा। २ से ६ जून तक नुमाइश देखी जा सकेगी। इन पांच दिनों में कई कार्यक्रम भी होंगे। २ जून शाम ७ बजे तक भारूड़ होगा जो मराठी लोक परंपरा में खास है। ४ जून को लेखक माधवी करमलकर की किताब ‘ब्रह्म पाहिले’ का फीता कटेगा। इसी दिन शाम साढ़े छह बजे से डॉ. शोभा शौचे का व्याख्यान होगा।

Comments are closed.