दुकान के कुंडे तोड़ तिजोरी काटकर बदमाश ले गए 30 लाख रु

नई दिल्ली । दिल्ली के खारी बावली में मसाला व्यापारी की दुकान से 30 लाख रुपये का कैश चोरी हुआ है। सारी रकम एक तिजोरी और गल्ले में रखी थी। शटर पर मोटे-मोटे ताले लटके थे। चोरों ने ताले काटे, कुंडे उखाड़े और दुकान में घुसकर ड्रिल मशीन लगाकर तिजोरी को इस तरह चीरा कि वह खुल गई। फिर सारा कैश समेटकर निकल गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फुटेज देखकर जाहिर होता है कि वारदात को ‘प्रफेशनल’ गैंग ने अंजाम दिया है। वह कुंडे तोड़ने के औजार के अलावा अलग तरह की मशीन लेकर घुसे थे। जिस तरह उन्होंने दुकान में घुसते ही तिजोरी काटी, उससे लगता है कि उन्हें तिजोरी में बड़ी रकम होने की खबर पहले से थी। हो सकता है कि चोरों का मुखबिर व्यवसायी की दुकान से जुड़ा हो। घटना दुकान नंबर 6691 में हुई है।

यहां सूर्या नगर (गाजियाबाद) निवासी 61 वर्षीय वीरेंद्र गुप्ता मसालों का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि वह खारी बावली सर्व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हैं। शाम 7 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। अगली सुबह 7:30 बजे दुकान से पल्लेदार ने फोन करके सूचना दी कि उनकी दुकान के कुंडे टूटे हुए हैं। वह 8:30 बजे दुकान पर पहुंचे। काउंटर्स की दराजें खुली थीं। लोहे की तिजोरी टूटी थी। तिजोरी और काउंटर्स में रखे कुल 30 लाख रुपये चोरी हो चुके थे। व्यवसायी ने बताया कि कुछ दिन पहले नगर निगम द्वारा दुकानों के बाहर लगे बोर्ड हटाने की कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा हट गया। इसलिए बाहर का घटनाक्रम फुटेज में नहीं आया, लेकिन दुकान में लगे नाइट विजन कैमरों में पूरी वारदात रेकॉर्ड हो गई।

चोरों के चेहरे और करतूत साफ-साफ नजर आ रही है। सारी कलेक्शन व्यापार के सिलसिले में रखी थी। चोरों ने बर्बाद कर दिया। अब तो पुलिस ही आखिरी उम्मीद है। वीरेंद्र गुप्ता, मसाला व्यापारी ने कहा, ‘सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रेकॉर्ड हुई है। चोरों के चेहरे और करतूत साफ-साफ नजर आ रही है। सारी कलेक्शन व्यापार के सिलसिले में रखी थी। चोरों ने बर्बाद कर दिया। अब तो पुलिस ही आखिरी उम्मीद है।

Comments are closed.