मोबाइल चुराकर भाग रहा चोर पांव फिसलने से गली में गिरा, मौत

नई दिल्ली । दिल्ली के लक्ष्मी नगर की एक गली में सुबह करीब 5:30 बजे धड़ाम से कुछ गिरने की आवाज से जाग चुके लोगों ने घर से बाहर आकर देखा कि एक युवक खून से लथपथ गली में पड़ा है। पता चला कि वह ऊंचाई से गिरा है, जिसे जानकर चारों-तरफ शोर मच गया। वह युवक जिस बिल्डिंग के नीचे गिरा था, उसमें सभी फ्लोर की डोर बेल बजाई गईं। उनसे पूछा कि क्या युवक उनके फ्लोर से गिरा है। उसी बीच किसी ने घायल युवक की जेब से मोबाइल निकाला, ताकि उसके जानने वालों से संपर्क कर सके। तभी चौथी मंजिल पर रहने वाला एक युवक उस मोबाइल को देख चौंका। उसने मोबाइल को अपना बताया और गिरे शख्स को पहचानने से इनकार किया। तब लोगों को समझ आया कि घायल युवक चौथी मंजिल से मोबाइल चुराकर भाग रहा था। बालकनी से उतरते वक्त पांव फिसलने से वह गिर गया था। पीसीआर कॉल की गई। पुलिस घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई।

लोगों ने कहा कि घायल युवक अस्पताल जाते समय कुछ होश में था। उस गुम चोटें ज्यादा लगी थीं, जिससे हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान गीता कॉलोनी के शास्त्री नगर निवासी दीपक के तौर पर हुई। उम्र 19-20 साल के आसपास बताई जा रही है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि दीपक चौथी मंजिल के जिस फ्लैट में बालकनी के रास्ते घुसा, उसकी खिड़की की कुंडी टूटी मिली है। मृतक जिस वक्त जुवेनाइल था, उसके खिलाफ एक आपराधिक केस भी दर्ज हुआ था, जिसका रेकॉर्ड मिला है। वह बालकनी के रास्ते मोबाइल व सामान चोरियां करता था। पिछले कुछ वक्त से लक्ष्मी नगर में बालकनी और छतों के रास्ते चोरियों की लगातार वारदातें हो रही हैं।

यह घटना गुरू राम दास नगर की गली नंबर-7, बिल्डिंग नंबर 632 में हुई। वहां चौथी मंजिल के फ्लोर पर अमित कुमार (26) किराए पर रहते हैं। उनका कहना है कि वह हादसे के वक्त फ्लैट में सोए थे। उसी दौरान पहली मंजिल पर रहने वाली आंटी ने उनके घर की बेल बजाकर गली में गिरे युवक के बारे में पूछा। वह गली में उतरे तो घायल युवक की जेब से निकले मोबाइल को देख चौंक गए। उन्होंने मोबाइल चार्जर पर लगाया हुआ था, तभी चोरी हुई है।

Comments are closed.