लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद मार्क स्टोनमैन को टीम से बाहर कर दिया है। स्टोनमैन ने इस मैच की दोनो पारियों में कुल मिलाकर 13 रन ही बनाए थे। स्टोनमैन का खराब प्रदर्शन देखते हुए इंग्लेंड की टीम ने अब एक जून से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मे स्टोनमैन की जगह कीटन जेनिंग्स को टीम में शामिल किया है। 25 वर्षीय जेनिंग्स ने इंग्लैंड की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस सत्र में दो शतकों के साथ 43.79 के औसत के साथ कुल 314 रन बनाए हैं।
जेनिंग्स ने अपने देश के लिए अखिरी टेस्ट मैच पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, कीटन जेनिंग्स ने दिसंबर 2016 में भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने इस सत्र के प्रथम श्रेणी में भी अच्छा क्रिकेट खेला है और पिछली सात पारियों में तीन शतक लगाए हैं।
Related Posts
Comments are closed.