डोपिंग प्रकरण में फंसाने खाने में हो सकती है
नई दिल्ली । भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय शिविर के दौरान उनके कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। इस राष्ट्रमण्डल स्वर्ण विजेता को डर है कि उन्हें डोपिंग प्रकरण में फंसाने के लिए उनके खाने में मिलावट की जा सकती है। मीराबाई ने आईडब्ल्यूएफ से अहम स्थान जैसे ट्रेनिंग और डाइनिंग हॉल के अलावा अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया है, जहां भारोत्तोलक बाहर के लोगों से संपर्क में आते हैं। आईडब्ल्यूएफ के महासचिव सहदेव यादव ने कहा, ‘‘हमने भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय को एनआईएस पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये लिखा है ताकि हम जान सकें कि वहां क्या हो रहा है। हम अपने भारोत्तोलकों को डोपिंग मामले में फंसा हुआ नहीं देखना चाहते। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मीराबाई ने भी हमारी ओर से मंत्रालय को अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये लिखा है ताकि वह भी निगरानी रख सके कि कौन उनके कमरे में आता-जाता है। ’’ यादव ने कहा, ‘‘कोई भी आकर उनके कमरे या, उनके खाने-पीने के सामान में कुछ मिला सकता है, जब वह वाशरूम में हो या कहीं और हो। वह किसी भी तरह का खतरा नहीं चाहतीं। ’’ यादव ने कहा कि खेल मंत्रालय ने अगले महीने के शुरू में ट्रेनिंग हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय ने हमें बताया कि सीसीटीवी कैमरा ट्रेनिंग हॉल में लगा दिये जायेंगे। भारोत्तोलक इस समय हिमाचल प्रदेश के शिलारू में साइ सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे तीन जून को पटियाला आ जायेंगे और हम तब तक ट्रेनिंग हाल में सीसीटीवी लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
Related Posts
Comments are closed.