अर्न वाइल लर्न कैंपेन से एक साल में 550 जिलों में 15 लाख रोजगार

अर्न वाइल लर्न कैंपेन से एक साल में 15 लाख नौकरियां
 ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने अर्न वाइल लर्न कैंपेन से एक साल के अंदर 15 लाख नौकरियां सृजित करने का प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत एआईसीटीई और ऑल इंडिया टेक्निकल एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एआईटीएमसी) अर्न वाइल लर्न कैंपेन लॉन्च करने जा रही है। इस कैंपेन के तहत युवाओं को पढ़ाई के साथ कई तरह के कौशल सीखाए जाएंगे, ताकि वे नौकरी योग्य बन सकें। एआईसीटीई इस कैंपेन को उद्योगों और कारोबारियों के सहयोग से संचालित करेगा। इसमें युवाओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाएगी। इस कैंपेन के बारे में ग्लोबल समिट 2017 में घोषणा की गई थी। 
550 जिलों में 15 लाख रोजगार
जानकारों के मुताबिक देश के 550 जिलों में 15 लाख रोजगारों का सृजन होना है। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बाजारों को विकसित करना व ग्रामीण भारत की जरुरतों को पूरा करने के लिए उन्हीं क्षेत्रों के युवाओं को स्किल्ड बनाना है। इन युवाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरी सामान के निर्माण और मार्केटिंग का काम आसानी से किया जा सकेगा। इस कवायद से ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं दूर की जा सकेंगी। साथ ही उनका जीवनस्तर भी सुधारा जा सकेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रोग्राम से युवाओं के बीच इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। युवाओं की इनोवेटिव स्किल को बढ़ावा देने से आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी और प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ेगी। सूत्रों की माने तो एआईसीटीई की योजना अर्न वाइल लर्न कैंपेन को जून माह में ही लॉन्च करने की है। कई कॉर्पोरेट कंपनियों से टाइअप करने के बाद अब जून माह के अंत तक देश के 50 जिलों में कैंपेन की शुरुआत की जाएगी। जुलाई महीने में देश के अन्य 75 जिलों में इस कार्यक्रम को शुरु किया जाएगा। इस कैंपेन के पहले चरण को देशभर के कई उच्च शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग में शुरु किया जा रहा है।
                                                                      आनंद

Comments are closed.