कोलगेट-पॉमोलिव का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा

मुंबई  । कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया (सीपीआईएल) के मुनाफे में मार्च में खत्म हुई तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 32.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 188.77 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 142.58 करोड़ रुपए था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के कुल आय में 7.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,100.14 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 1,186.03 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का मुनाफा 16.62 फीसदी बढक़र 673.37 करोड़ रुपए रहा, जो कि वित्त वर्ष 2017 में 577.43 करोड़ रुपए था।

Comments are closed.