सिक्किम बोर्डेर पर चीन एवं भारतीय सैनिको मे हाथापाई l

नई दिल्ली : चीन जहाँ कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे भक्तो के जाथे को रोक रखा है वही आज एक और सूचना आई कीं चीन की आर्मी ने भारतीय सैनिको के साथ हाथापाई भी की और भारतीय सीमा मे घुस कर 2 बंकर तोड़ दिए l सूत्रों से प्राप्त खबरों के अनुसार चीन लगातार पिछले कुछ दिनों से सिक्किम सेक्टर के दोका ला जनरल इलाके मे घुसपैठ की कोशिस कर रहा है l 

चीन लगातार भारतीय जवानों को उकसाने का प्रयास करता रहा है और अभी तो उस ने भारतीय भक्तो को जो अमरनाथ यात्रा पर जा रहे है को सुरक्षा का हवाला दी कर रोक रखा है l 

प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह घटना जून के पहले हफ्ते की है l 

Comments are closed.