बीजिंग । चीन की सेना के शीर्ष जनरल चाई यिंगटिंग का डिमोशन कर बटालियन कमांडर बना दिया गया है। वह सेना में दूसरी रैंक के अधिकारी थे। भ्रष्टाचार में घिरे वरिष्ठ कमांडरों के साथ उनके कथित संबंध और एक फ्रांसीसी से बेटी की शादी को उनके डिमोशन की वजह बताया जा रहा है।
हांगकांग के साउथ चाइना मार्निग पोस्ट अखबार के अनुसार, 64 वर्षीय चाई को सेना में प्रमुख पद से हटाकर आठ रैंक नीचे बटालियन प्रमुख बना दिया गया है। वह सैन्य विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष रह चुके हैं। केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) ने शीर्ष स्तर पर हुए इस बदलाव की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन चाई के डिमोशन की खबर रविवार को सेना में फैली। वह पिछले साल सैन्य अकादमी से सेवानिवृत्त हुए थे।
वह सार्वजनिक रूप से अंतिम बार पिछले साल अगस्त में जियांगसु के कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व प्रमुख शेन डेरेने के अंतिम संस्कार में दिखाई दिए थे। इसमें शामिल हुए चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन और हू जिंताओ के साथ उनका नाम सेवानिवृत्त अधिकारियों में शुमार किया गया था। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उन्हें 2013 में जनरल बनाया था।
Comments are closed.