वाराणसी । पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज फ्लाईओवर की बीम गिरने के कारण व्यस्त सड़क पर बीस लोग हादसे का शिकार बन गए। इनको तत्काल अस्पताल लेकर लोग पहुंचे लेकिन डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर प्रदेश के सीएम बेहद सक्रिय हो गए। उन्होंने वाराणसी जिला प्रशासन से इस हादसे को बेहद गंभीरता से लेने को कहा है।
मृतकों की सूची
(बीएचयू ट्रामा सेंटर से)
-संजय कुमार 37 वर्ष पुत्र खुशीहाल, रामसहेड़ी गाजीपुर
-भवानी एनडीआरएफ 35 वर्ष
-अज्ञात
(रेलवे कैंसर हास्पिटल से)
-खुशीहाल रामसहेड़ी गाजीपुर
-अज्ञात चालक
-वैभव 15 वर्ष
-रामबहादुर सिंह।
(दीनदयाल अस्पताल से)
-राममिलन चौहान, एनडीआरएफ 28 वर्ष बरुहासराय मऊ
(मंडलीय अस्पताल से)
-रामचंद्र 55 वर्ष जौनपुर
-विद्या देवी 55 वर्ष जौनपुर
-अरूण वर्मा 25 वर्ष जौनपुर
-शिवबचन राम 44 वर्ष सहेड़ी गाजीपुर
-दो अज्ञात
घायलों की सूची
-महेंद्र प्रसाद 45 चहनिया चंदौली
-राजेश भास्कर 40 वर्ष पुत्र दयाराम भास्कर, नक्खीघाट वाराणसी
-नीरज 26 वर्ष पुत्र घनश्याम रामनगर
-कुमकुम पत्नी 42 वर्ष पत्नी आरबी सिंह कंचनपुर डीएलडब्ल्यू
-मो. इस्माइल 35 वर्ष बेनियाबाग चेतगंज
-रविप्रकाश श्रीवास्तव 61 वर्ष रामनगर
-सुमित मिश्रा 30 वर्ष भुल्लनपुर
-नसरूद्दीन 25 वर्ष देवरिया
-मो. शकील 30 वर्ष नक्खीघाट
-डा. महेंद्र प्रसाद खरवार 49 वर्ष चहनिया
-पदुमलाल केसरी 35 वर्ष मीरजापुर
-सीताराम 65 वर्ष चंदुआ छित्तूपुर।
Comments are closed.