इस फ़िल्म में दिखेगा अजय देवगन और रणबीर कपूर का नया अवतार, जानिये पूरी डीटेल्स

मुंबई। रणबीर कपूर की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र अभी रिलीज़ नहीं हुई है। फ़िल्म संजू भी अगले महीने रिलीज़ होने वाली है। लेकिन, इन फ़िल्मों की रिलीज़ से पहले ही रणबीर की नई फ़िल्मों की घोषणा लगातार हो रही है। हाल ही में यशराज ने फ़िल्म शमशेरा की घोषणा की है। अब नई ख़बर है कि रणबीर कपूर की एक और नई फ़िल्म दर्शकों के सामने होगी।

ख़ास बात यह है कि काफी लंबे अर्से के बाद एक बार फिर से अजय देवगन और रणबीर कपूर पर्दे पर साथ-साथ नज़र आने वाले हैं। जी हां, याद हो कि प्रकाश झा की फ़िल्म राजनीति में दोनों साथ नज़र आए थे। दोनों के अभिनय की इस फ़िल्म में काफी सराहना हुई थी। अब एक बार फिर से दोनों साथ दिखने वाले हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी लव रंजन को दी गई है।

लव रंजन की पिछली फ़िल्म प्यार का पंचनामा और हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म सोनू के टीटू की स्वीटी काफी कामयाब रही थी। ये ख़बरें लगातार आ रही थीं कि लव रंजन के साथ अजय देवगन एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। वह यही फ़िल्म है। यह फ़िल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। इसकी वजह यह है कि दोनों ही स्टार्स अभी अपनी-अपनी अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। रणबीर जहां अभी ब्रह्मास्त्र और संजू को लेकर बिजी हैं और फिर वह श्मशेरा की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं अजय देवगन अपनी आने वाली फ़िल्मों टोटल धमाल और तानाजी प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं।

ख़बरें हैं कि फ़िल्म अर्बन रोम कॉम होगी। दर्शकों ने लंबे समय से अजय देवगन को जिस अवतार में नहीं देखा है, इस फ़िल्म में देखेंगे। फ़िल्म की शूटिंग भारत समेत कई विदेशी लोकेशन्स पर होने की संभावना है। इस बारे में अजय देवगन का कहना है कि रणबीर को वह सुपर टैलेंटेड मानते हैं और मानते हैं कि उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कमाल का होगा। अजय यह भी मानते हैं कि निस्संदेह रणबीर इस जेनेरेशन के बेस्ट टैलेंट में से एक हैं। ख़बर यह भी है कि इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आने वाली हैं।

इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर का कहना है कि अजय उनके काम का काफी सम्मान करते हैं। रणबीर ने यह भी बताया है कि वह काफी समय से लव रंजन के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर डिस्कशन कर रहे थे, क्योंकि दोनों साथ काम करना चाहते थे। अब जाकर इस फ़िल्म पर बात पक्की हो गई है। वहीं लव रंजन ने कहा है कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह को पॉवर हाउस परफॉर्मेंसेस के साथ अपने प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं।

Comments are closed.