नई दिल्ली । गूगल इन दो साल में ही अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में फ्यूचर फीचर्स पेश कर के यह बता दिया है की कंपनी का फोकस स्मार्टफोन्स को और भी स्मार्ट बनाने का है। इस कारण उपभोक्ताओं को इस साल आने वाले कंपनी के स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 3 का इंतजार है। हाल ही में आई खबर के अनुसार इस साल गूगल सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्टवॉच भी पेश कर सकती है।
Besides the Pixel 3, Pixel 3 XL, and second-gen Pixel Buds, a reliable source tells me — with high confidence — that Google's fall hardware event will also introduce a Pixel-branded watch. Have a great summer!
— Evan Blass (@evleaks) May 10, 2018
Evan blass ने यह लीक ट्वीट कर के दी है। इनके द्वारा किए गए लीक अक्सर सही होते हैं। Evan के ट्वीट के अनुसार पिक्सल 3, पिक्सल 3 XL और सेकंड जनरेशन पिक्सल बड्स के अलावा गूगल पिक्सल ब्रैंडेड वॉच भी पेश करेगा। इसका मतलब यह भी निकलता है की गूगल एप्पल की तीन फोन स्ट्रेटेजी को फॉलो नहीं करेगा। फिलहाल, इस डिवाइस के बारे में कोई भी खबर या स्पेसिफिकेशन लीक नहीं हुई है। एंड्रॉयड पुलिस द्वारा पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने अपने स्टोर से फर्स्ट जनरेशन गूगल पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन्स हटा दिए हैं। अगली पिक्सल डिवाइस में इंडस्ट्री के अनुसार 3x ऑप्टिकल जूम, बेजल लेस, नॉच, लाऊड स्टीरियो स्पीकर्स आने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
Comments are closed.