रविवार अमेरिका पहुची मोदी की मुलाकात अमेरिका के शीर्ष कम्पनीज के सीईओ के साथ होंगी l इस मुलाकात मे मोदी उन को भारत मे होने वाली सुधर और उद्योगों के अनुकूल माहौल की विस्तृत जानकारी देंगे l साथ ही भारत मे निवेश करने के लिए आमंत्रित भी करना है l
इस मुलाक़ात मे एप्पल के टीम कुक , अमेज़न के जेफ बेजोस , गूगल के सुंदर पिचई , माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नाडेल समेत टॉप के 19 सीईओ शामिल हो सकते है l
वही अमेरिका पहुचने पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्विट किया की :- भारत के प्रधानमंत्री मोदी का वाइट हाउस स्वागत करने को तैयार है l सच्चे दोस्त के साथ होंगी चर्चा l
Comments are closed.