सम्भल । पुलिस की तमाम गश्त के बाद भी अपराधी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। सम्भल में आज खेत पर सो रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस अब जांच में लगी है जबकि इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।
सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव यावली में खेत पर सो रहे मालिक और मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सुबह को पिता के लिए चाय लेकर खेत पर पहुंचे बेटे ने जब दोनों को खून से लथपथ पड़ा देखा तो शोर मचाया। वहां पर शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों ने असमोली मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई है।
Comments are closed.