मुंबई। अभिनेता प्रभास को बाहुबली की रिलीज़ से पहले ज़्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन अब दुनिया जानती है और उनकी एक एक हरकत पर नज़र रहती है। प्रभास इन दिनों फिल्म साहो की शूटिंग कर रहे हैं जहां से कुछ तस्वीरें आई हैं।
सुजीत रेड्डी के निर्देशन में बन रही साहो की शूटिंग से प्रभास की कुछ तस्वीरें बाहर आईं और इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हालांकि फिल्म के निर्माता बड़ी ही सुरक्षा के साथ शूटिंग कर रहे हैं लेकिन फिल्म को लेकर क्रेज़ काफ़ी है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों दुबई में चल रही है और इन तस्वीरों में प्रभास एक बाइक पर नज़र आ रहे हैं। साहो, एक हाई पेस एक्शन फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन स्टंट्स होंगे। दुबई में फिल्म का चेज़ सिक्वेंस शूट किया जा रहा है। करीब 200 करोड़ के बजट में ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में बन रही है। उनके साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश,मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर भी नज़र आयेंगे। साहो में कुछ अंडर वाटर सीन्स भी होंगे जिसके लिए प्रभास ने स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग ली है। पिछले दिनों ख़बर आई थी कि इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा का ग्रे शेड (पूरी तरह निगेटिव नहीं) होगा । साहो फिल्म की कहानी चोर पुलिस वाली कहानी पर आधारित हैं। प्रभास इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार के बारे में दर्शकों को फिल्म के अंत तक भी जानकारी नहीं मिलेगी।
इस फिल्म में एक्शन को भी अलग रूप से दर्शाने की तैयारी है। इसके लिए हॉलीवुड के लोकप्रिय एक्शन निर्देशक केनी बैट्स को हायर किया गया है, ताकि इसे इंटरनेशनल लेवल के स्टंट सीन दिखाये जायें। श्रद्धा के लिए यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वह एक्शन करती नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में वह भारी भरकम हथियार उठाएंगी । फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने बनाया है तो अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने लिखे हैं।
Comments are closed.