सौरभ राज जैन कलर्स के महाकाली धारावाहिक में बनेंगे महादेव का शंकर अवतार
हमने महादेव को क्रोध के देवता के रूप में जानते हैं जो विनाशक और सृष्टि का कायाकल्प करने वाले हैं। हालांकि कलर्स के आगामी पौराणिक धारावाहिक महाकालीः अंत ही आरंभ है में महादेव को उनके शंकर अवतार में दिखाया जाएगा। वह ऐसे कृहस्थ हैं जो अपनी पत्नी पार्वती को शंकर अवतार में आत्मखोज के पथ पर ले जाते हैं। महादेव पार्वती का समर्थन करेंगे और उनसे काली का अवतार लेने तथा परम शक्ति का रूप लेने का अनुरोध करेंगे। महादेव के किरदार में एक्टर सौरभ राज जैन नजर आएंगे।
टेलीविजन पर अपने किरदार के बारे में सौरभ राज जैन ने कहा, ‘‘इस टेलीविजन धारावाहिक में महादेव को परम शक्तिशाली भगवान के रूप में दिखाया गया है। हालांकि उनके व्यक्तित्व का सूक्ष्म पक्ष भी है जो उनका शंकर अवतार है। वह आदर्श पति हैं जो प्रतिष्ठा के साथ रहने में अपनी पत्नी का समर्थन करते हैं और उसे सशक्त बनाते हैं।इस किरदार के इसी पक्ष ने मुझे आकर्षित किया। मैं महाकालीः अंत ही आरंभ है जैसे भव्य और शानदार धारावाहिक का हिस्सा बनकर सचमुच रोमांचित हूं। उम्मीद है कि दर्शक और मेरे प्रशंसक खुले दिल से इस धारावाहिक का समर्थन करेंगे।’’
महाकालीः अंत ही आरंभ है का प्रसारण जल्द ही कलर्स पर होगा!
Related Posts
Comments are closed.