DDCA मानहानि मामले में कुमार विश्वास को नोटिस, तीन मई को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली । दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में हाई कोर्ट ने ‘आप’ नेता कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कुमार विश्वास को अगली सुनवाई पर पेश होकर अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई तीन मई को होगी।

10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ‘आप’ नेता आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी और राघव चढ्ढा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। प्रकरण में अरुण जेटली ने सभी के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा पटियाला हाउस कोर्ट में दायर किया था।

विश्वास के खिलाफ जारी है कानूनी कार्रवाई  

हाल ही में मामले में अरविंद केजरीवाल, ‘आप’ नेता आशुतोष, संजय सिंह, दीपक वाजपेयी और राघव चढ्ढा ने अरुण जेटली से लिखित माफी मांगी थी, जिसके बाद अरुण जेटली ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया था, लेकिन कुमार विश्वास ने पार्टी लाइन से इतर माफी मांगने से इन्कार कर दिया था। लिहाजा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

Comments are closed.