सागर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मध्य प्रदेश दौरे से दो दिन पहले दिल्ली से आए एक फोन कॉल से सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट हो गई हैं। यह फोन दिल्ली के निजामुद्दीन से डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के कुलाधिपति बलवंत जानी को आया है, जिसमें भगवानदास नाम के एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति 28 अप्रैल को सागर विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बलवंत जानी, कुलपति आरपी तिवारी और कुलसचिव विवेक दुबे ने इस संबंध में चर्चा की।
वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को भी यह सूचना दे दी गई, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुलसचिव का कहना है इस संबंध में एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई है।
Comments are closed.