कठुआ मामले पर आज फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में आज फिर कठुआ मामले की सुनवाई होगी। बुधवार को सुनवाई के दौरान जम्मू कश्मीर सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था। वहीं, दो अभियुक्त मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। मुख्य अभियुक्त सांझी राम व विशाल जांगोत्रा ने बुधवार को अर्जी दाखिल कर मामले में उन्हें पक्षकार बनाए जाने और उनका पक्ष भी सुने जाने की गुहार लगाई थी।

वहीं, जम्मू कश्मीर सरकार ने भी हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया था कि विरोध का माहौल होने और नारेबाजी के चलते आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल नहीं हो पाया और बाद में मजिस्ट्रेट के घर पर आरोपपत्र दाखिल किया गया। उधर जम्मू कश्मीर हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी हलफनामा दाखिल कर पीड़िता के वकील पर हमला करने व उन्हें धमकाने के आरोपों से इन्कार किया है। वहीं, मंगलवार को कठुआ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किशोर आरोपी के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था।

बता दें कि कठुआ में 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची की इस साल जनवरी में हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर देशभर में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ, साथ ही पॉक्सो एक्ट में संशोधन की भी मांग उठी। जिसके बाद सरकार ने पोक्सो एक्ट में संशोधन करने का फैसला लिया और बाद में राष्ट्रपति ने भी इस पर मुहर लगा दी। नया कानून 22 अप्रैल से लागू हो चुका है। इसके तहत 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा होगी। 13 से 16 साल तक की उम्र के मामले में दोषी को 20 साल न्यूनतम सजा या उम्रकैद हो सकती है।

Comments are closed.