इंदौर 22 अप्रेल। हांगकांग की हार्मासं बनाने वाली कंपनी बालाजी इंटरनेषनल ने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अपना प्लांट शुरु किया हैं । कंपनी ने इस प्लांट कि क्षमता प्रतिवर्ष 30000 किलो स्टेराईड व हार्मान उत्पादन की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कंपनी के डायरेक्टर श्री अक्षय अलदासानी व सिद्वार्थ अलदासानी ने बताया कि प्लांट का शुभारंभ मध्यप्रदेष फायनेंसियल कारपोरेशन की एमडी सुश्री स्मिता भारद्वाज और एकेवीएन के एमडी श्री कुमार पुरुषोत्तम के मुख्य आतिथ्य में हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी इंटरनेशनल की एम डी श्रीमति जसमीन अलदासानी ने की । इस अवसर पर श्री प्रेम अलदासानी विशेष रुप से मौजूद थी ।
Related Posts
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अक्षय अलदासानी ने बताया कि बालाजी एकमात्र कंपनी है जिसे हांगकांग में फार्मा प्रोडक्शन के उत्पादन का लायसेंस मिला है। 28 साल पहले कंपनी ने चाईना में इस व्यापार की शुरुवात की थी और आज दुनिया भर में इसके उत्पाद बिक रहे है। भारत भी हार्मेंन का बडा बाजार है इसलिए पीथमपुर में कपंनी ने अपने प्लांट शुरु किया है।
श्री सिद्वार्थ अलदासानी ने बताया कि यह प्लांट मेक इन इंडिया अभियान के तहत शुरु किया गया है। वर्तमान में कंपनी का टर्नओव्हर 80 मिलीयन डॉलर है। कंपनी हार्मेन के कई ब्रांड डेक्सामेथासन, बेथामेथासन, ट्र्रेम, क्लोबेथासन का उत्पादन का कर रही है। हार्मेंन का मार्केट हर साल 18 प्रतिसत ग्रोथ के साथ बढ रहा है। पीथमपुर प्लांट के बारे में उन्होने बताया कि अगले पांच सालो में कंपनी का टर्न ओव्हर 300 मिलीयन डॉलर पंहुचाने का लक्ष्य है। प्लांट में 2000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा जिसमें एक तिहाई महिलाए होंगी ।
Comments are closed.