मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना l

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 दिनों की अपनी विदेश यात्रा पर आज रवाना हो गए l इस यात्रा की अहमियत इस लिए है की वो अपनी यात्रा के पहले पड़ाव मे पुर्तगाल पहुचेंगे और वह से भारत के संबंधो को और मजबूत करेंगे l 17 सालो बाद भारत को कोई प्रधानमंत्री मंत्री पुर्तगाल यात्रा कर रहा है इस के पहले बाजपयी जी ने पुर्तगाल की यात्रा की थी 2000 मे l पुर्तगाल के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के है इस कारण भारत से पुर्तगाल का सम्बन्ध और मजबूत होने की संभावना है l 

मोदी इस के बाद अमेरिका जायेंगे जहां वो ट्रम्प से मिलेंगे और वापसी मे नीदरलैंड्स की यात्रा भी करेंगे जहा भी कुछ महत्वपूर्ण समझौते होने की उम्मीद है l  

 

 

 

Comments are closed.