मुंबई । आइटी सेक्टर की सबसे बड़ी घरेलू कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के दौरान 1.8 फीसद की गिरावट आई है। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 25,826 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष (2016-17) में 26,289 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड राजस्व 4.4 फीसद मजबूत होकर 1,23,104 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध राजस्व 1,17,966 करोड़ रुपये रहा था।
टीसीएस के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 29 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश की घोषणा और एक रुपया मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए समान मूल्य का एक इक्विटी शेयर बोनस देने की पेशकश की है। हालांकि कंपनी के नतीजे गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए। लेकिन दिन के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर 31.15 रुपये यानी करीब एक फीसद की बढ़त लेकर 3,190.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
Comments are closed.