गेल के शतक ने तोड़ा हैदराबाद की जीत का सिलसिला, 15 रन से मिली हार

नई दिल्ली । मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर आइपीएल 2018 का 16 वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद को पंजाब ने 15 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब ने क्रिस गेल की तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हैदराबाद को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना पाई।

क्रिस गेल ने लगाया शतक 

पंजाब को पहला झटका लोकेश राहुल के तौर पर गिरा। लोकेश राहुल को राशिद खान अपनी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। लोकेश राहुल ने 21 गेंदों पर 18 रन बनाए। मयंक अग्रवाल सिद्धार्थ कौल की गेंद पर दीपक हुडा के हाथों लपके गए। करुण नायर ने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली और वो भुवनेश्वर की गेंद पर धवन के हाथों लपके गए। क्रिस गेल ने इस आइपीएल का पहला शतक लगाया और 63 गेंदों पर नाबाद 104 रन की पारी खेली। फिंच भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

विलियमसन और मनीष के अर्धशतक, पर टीम को नहीं मिली जीत

हैदराबाद का पहला विकेट मोहित शर्मा ने लिया। उन्होंने साहा को 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हैदराबाद का दूसरा विकेट भी मोहित ने ही लिया और उन्होंने यूसुफ पठान को 19 रन पर क्लीन बोल्ड किया। कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंदों पर 54 रन की अच्छी पारी खेली। उनकी पारी का अंत एंड्रयू टे ने किया। टे की गेंद पर केन का कैच फिंच ने लपका। मनीष पांडे ने भी 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। शाकिब अल हसन भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब की तरफ से मोहित शर्मा और एंड्रयू टे ने दो-दो विकेट लिए।

Comments are closed.