मुंबई। तेहरान के फिल्म मेकर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म इस हफ्ते रिलीज हो रही है और इस वक्त मशहूर निर्देशक माजिद मजीदी भारत में ही हैं। इस फिल्म में नायिका के चयन को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं।
खबरें थीं कि पहले इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया था। माजिद ने खुद एक बातचीत में यह बात स्वीकार भी कर ली कि उन्होंने दीपिका को अप्रोच किया, लेकिन बात नहीं बन पायी लेकिन इसी बीच एक खबर कंगना के ऑफ़िस की तरफ से आयी, जो ईरानी निर्देशक माजिद को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अपनी बातचीत में यह कह दिया कि कंगना को उन्होंने अप्रोच जरूर किया था लेकिन यह खबर जो उनके तरफ से आ रही है कि कंगना ने इस फिल्म को करने से इनकार किया, यह बात गलत है। माजिद ने हालांकि यह भी कहा कि यह खबर सुनने के बाद उन्होंने कंगना से संपर्क किया तो पता चला कि ये कंगना ने नहीं बल्कि उनके ऑफ़िस ने जारी की थी। डायरेक्टर ने स्पष्ट कहा कि कंगना से वह कई बार मिले। भविष्य में हम साथ काम करेंगे, ऐसी पूरी उम्मीदें हैं लेकिन यह सच नहीं है कि कंगना ने फिल्म में रोल रिजेक्ट किया था।
दीपिका के बारे में वह कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए बिना किसी हिचक के स्क्रीन टेस्ट दिया था लेकिन हमारी बात नहीं बन पायी थी। बता दें कि खबर थी कि इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी अप्रोच किया गया था।
Comments are closed.