दो और देशों को ICC ने दिया टेस्ट का दर्जा l

ICC ने एक महत्पूर्ण फैसल करते हुए अफगानिस्तान और आयरलैंड को पूर्ण सदस्य बनाते हुए इन दोनों टीमों को क्रमशः 11 वे और 12 वे देश के रूप मे टेस्ट दर्जा दिया है l 

हाल के वेस्ट इंडीज सीरीज मे अफगानिस्तान सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा था और यह उस के लिए बढ़ी उपलब्धि थी l अफगानिस्तान टीम लगातार अपना प्रदर्शन सुधर कर रही है l 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को बधाई दाते हुए कहा की यह उन के लिए ईद का तोहफा है और पूरा देश इस का जश्न मनायेगा l  

 

 

 

 

Comments are closed.