केस ने भारत में अपने 5000वें वाइब्रेटरी टांडेम कॉम्पैक्टर की डिलीवरी की

इंदौर, 11 अप्रैल, 2018:- सीएनएच इंडस्ट्रियल के एक ब्रांड केस कंस्ट्रक्शन एक्विपमेंट ने आज भारत में अपने 5000वें वाइब्रेटरी टांडेम कॉम्पैक्टर की डिलीवरी करते हुए एक अहम पड़ाव हासिल कर लिया। यह कॉम्पैक्टर पिथमपुर में स्थानीय रूप से तैयार किया गया है। भारत में इस पड़ाव तक पहुंचने वाली कंस्ट्रक्शन सेक्टर की यह एकमात्र कंपनी है।

इस डिलीवरी के लिए केस इंडिया के पिथमपुर, इंदौर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में उपकरण की चाबी सौंपने हेतु एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केस के शीर्ष प्रबंधन अधिकारी मौजूद थे।

इस उपलब्धि के बारे में श्री अभिजित गुप्ता, ब्रांड लीडर, केस कंस्ट्रक्शन एक्विपमेंट इंडिया, ने बताया, “केस इंडिया कॉम्पैक्टर सेग्मेंट में मार्केट लीडर है और अपने उत्पादों की संपूर्ण रेंज में अग्रणी स्थान रखती है। यह उपलब्धि हमारे एक्विपमेंट की गुणवत्ता और केस ब्रांड पर देश के कंस्ट्रक्शन क्षेत्र द्वारा किये जाने वाले भरोसे की भी पुष्टि करती है। केस इंडिया में हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के लिए सही उत्पाद मिलें और आफ्टर-सेल्स सर्विस तथा उपकरणों के पार्ट्स संबंधी ज़रूरी सहायता भी मिल सके। ऐसी उपलब्धि हमें आगे भी उत्कृष्टता कायम रखने के लिए आत्मविश्वास देती है और अधिक बड़ी सफलताओं को लक्ष्य बनाने में मदद करती है।”

 

समारोह के दौरान श्री अजय अनेजा, नेशनल हेड-सेल्स एंड एक्सपोर्ट द्वारा मेसर्स उदय शेट्टी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के श्री सुहन शेट्टी को चाबी सौंपी गई। इस मौके पर श्री शेट्टी ने कहा, “हमारे पास 25 से अधिक केस एक्विपमेंट हैं जिनमें बैकहो लोडर्स और ग्रेडर का भी समावेश है। इस ब्रांड के लिए ग्राहकों में इतना भरोसा है कि जब भी वो कॉम्पैक्टर खरीदने के लिए सोचते हैं, तो उनके दिमाग में केस इंडिया का नाम सबसे पहले आता है। ऑपरेटर की सुविधा, बेजोड़ भरोसा, उच्च सेंट्रिफ्यूगल फोर्स और 360 डिग्री विज़िबिलटी कुछ ऐसे फीचर हैं जो इसे बाज़ार में मौजूद अन्य ब्रांड्स से अलग दिखाते हैं।”

 

केस इंडिया ने ग्राहकों की ज़रूरतों के आधार पर पर्याप्त विकल्प उपलब्ध कराने के लिए एक्सकॉन 2017 में केस 752EX वाइब्रेटरी टांडेम कॉम्पैक्टर लॉन्च किया था। केस 752EX वाइब्रेटरी टांडेम कॉम्पैक्टर ईंधन कुशल 3.9 लीटर चार-सिलेंडर इंजन से लैस है, जिसके साथ एक मेकैनिकल इंजेक्शन सिस्टम और इंटरनल एक्जॉस्ट गैस रीसर्कुलेशन की सुविधा भी होगी, जो 2200 rpm पर 76 hp और 1300 rpm पर 332 nm टॉर्क प्रदान करता है। यह नया आधुनिक इंजन केस इंडिया के सहयोगी ब्रांड FPT इंटरनेशनल द्वारा विकसित किया गया है, जो कि पावरट्रेन, ट्रांसमिशन एवं इंडस्ट्रियल वेहिकल्स के लिए एक्सल बनाने वाली अग्रणी निर्माता कंपनी है। इसके उत्पाद बेहतरीन परफॉर्मेंस, तेज़ रिस्पॉन्स टाइम और सर्वश्रेष्ठ ईंधन किफायत प्रदान करते हैं।

 

भारत में पिछले 28 वर्षों से संचालन के दौरान केस ने विभिन्न पुरस्कार जीते हैं। इनमें 2010 में 8वें वार्षिक कंस्ट्रक्शन वर्ल्ड अवार्ड्स में ‘सबसे तेज बढ़ती कंस्ट्रक्शन एक्विपमेंट कंपनी’, लगातार पांच वर्षों तक एक्विपमेंट इंडिया द्वारा “बेस्ट सेलर – कॉम्पैक्शन एक्विपमेंट” अवार्ड और प्रतिष्ठित ‘एक्विपमेंट टाइम्स येलो डॉट अवार्ड्स’ में वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ कंस्ट्रक्शन कंपनी और अपने नए 752EX वाइब्रेटरी टांडेम कॉम्पैक्टर के लिए मिडियम सेग्मेंट तथा बेस्ट डिज़ाइन के लिए दोहरा पुरस्कार भी शामिल है।

 

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.