भोपाल । राज्य शासन द्वारा उप पुलिस अधीक्षक के आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से स्थानांतरण
शशिकांत शुक्ला कटनी से जबलपुर, धीर बब्बर इंदौर से मंदसौर, आलोक कुमार शर्मा पन्ना से मुरैना, नरेन्द्र सिंह राठौर भोपाल से रायसेन, अजय सगर सिवनी मालवा से मऊगंज, अर्जुनलाल उइके होशंगाबाद से जबलपुर, भीकाराम सोलंकी बड़वानी से रतलाम, कौशल सिंह डिण्डौरी से जबलपुर, राजेन्द्र प्रसाद भोपाल से शिवपुरी, शंकरलाल सोनिया भोपाल से होशंगाबाद, देवेन्द्र कुमार यादव शाजापुर से विदिशा, विजय प्रताप सिंह परिहार अनूपपुर से कटनी, परमाल सिंह मेहरा पन्ना से मुरैना, मनभरण प्रसाद प्रजापति जबलपुर से दमोह, पराग खरे भोपाल से यातायात, भोपाल, एस.एल.सिसौदिया सागर से टीकमगढ़, राजनारायण त्रिपाठी को भोपाल से ग्वालियर, लबली सोनी को सागर से सागर, मयंक सिंह चौहान को सागर से सागर, विट्टू वर्मा को भोपाल से भोपाल, रामसुहावन रावत को सागर से जबलपुर, शरद प्रकाश पाठक को बालाघाट से जबलपुर, राकेश सिंह वर्मा को इंदौर से बालाघाट, महिपाल सिंह यादव को भोपाल से भिण्ड, सुरेश सिंह को भिण्ड से ग्वालियर, शिव कुमार सिंह को होशंगाबाद से छिंदवाडा, चेतनदास आर्य को अशोकनगर से ग्वालियर, उमेश गेहलोत को भोपाल से हरदा, उमाशंकर पाण्डेय को रीवा से सिवनी, रविश कुमार को नीचम से उज्जैन, रवि कुमार द्विवेदी को हाकफोर्स से भोपाल, सीता राम यादव को जबलपुर से जबलपुर, रश्मि गुप्ता को भोपाल से भोपाल, आनंद राय को शिवपुरी से बैतूल, गौरीशंकर अहिरवार को जबलपुर से रीवा, वीरंद्र सिंह कुशवाहा को ग्वालियर से उज्जैन, शशि कैथवास को देवास से रतलाम, शकुंतला रूहल को उज्जैन से देवास वंदना चौहान को इंदौर से उज्जैन, नाहर सिंह रावत को झाबुआ से उज्जैन, ध्यान सिंह चौहान को भोपाल से भोपाल, पदम सिंह बघेल को बड़वानी से शाजापुर, राजकुमार राय को उज्जैन से उज्जैन, तरूणेंद्र सिंह बघेल को देवास से बुरहानपुर, विजय शंकर द्विवेदी को देवास से भोपाल, मनोहर गबली को खरगोन से झाबुआ, मेवालाल मोरे को बुरहानपुर से अलीराजपुर, आरके राठौर को मुरैना से मुरैना, सरिता जावा को रतलाम से इंदौर, मनोज सिंह को रीवा से जबलपुर, केपी धुर्वे को मण्डला से बालाघाट, चंचल नागर को रीवा से इंदौर, टीसी पंवार को देवास से नीमच, एसएन प्रसाद को भोपाल से अनूपपुर, सुरेश दामले को छिंदवाडा से भोपाल, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को श्योपुर से ग्वालियर, लज्जा शंकर मिश्रा को टीकमगढ़ से दमोह, एसएम चौधरी को होशंगाबाद से सीहोर, पारुल बेलापुरकर को इंदौर से इंदौर, सीताराम अवास्था को धार से शाजापुर, रवि सिंह अम्ब को शाजापुर से धार, उपेन्द्र कुमार दीक्षित ग्वालियर से भिण्ड, प्रवीण अष्ठाना भिण्ड से ग्वालियर, भारतेन्दु भूषण शर्मा भोपाल से भिण्ड, उमेश सिंह तोमर को छतरपुर से ग्वालियर, दुर्गविजय सिंह भदौरिया को डबरा से ग्वालियर, उमेश कुमार तिवारी पु.मु. भोपाल से एमपीनगर, भोपाल, मलकीत सिंह को उज्जैन से भोपाल, धरमराज सूर्यवंशी को उज्जैन से महिदपुर, प्रेमप्रकाश गौतम को पु.मु. भोपाल से बैरागढ़, संजय मुले को सीहोर से धार, मुनीश राजौरिया को मुरैना से ग्वालियर, शिवेन्द्र सिंह बघेल को धहडोल से रीवा, भरत कुमार दुबे को रीवा से शहडोल, श्रीमती लक्ष्मी सिंह को छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव को भोपाल से मनगंवा, सतीष दुबे को भोपाल से श्योपुर, रघुप्रसाद को सागर से राहतगढ़, बलराम सिंह परिहार को राहतगढ़ से पवई, अखिलेश तिवारी को पीटीएस से यातायात सतना, सलीम खान इंदौर को देवास, आर.एन. पचौरी को ग्वालियर से भोपाल, विनोद कुमार शर्मा को सीतामऊ से महू, आत्माराम शर्मा को बामौर से भोपाल, मनोहर सिंह बारिया को भोपाल से खण्डवा, संतोष कुमार उपाध्याय उज्जैन से इंदौर, उमराव सिंह को पन्ना से पन्ना, सुश्री प्रभा किरण किरो को सिंगरौली से पन्ना, संजय चतुर्वेदी को आगर मालवा से गुना, पदस्थ किया गया है।
Related Posts
Comments are closed.