फिल्म ‘दास देव’ रिलीज़ के लिए तैयार -निर्देशक ने कहा- सभी किरदार शरद चंद्र चटर्जी के उपन्यास के

मुंबई । फिल्म ‘दास देव’ निर्देशक सुधीर मिश्रा ने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ‘दास देव’ के सभी किरदार शरद चंद्र चटर्जी के उपन्यास के जरूर हैं, लेकिन कहानी आज की है। आज सब बदल गए हैं। जुल्म सहने वाली पारो अब करारा जवाब देती है। वह हर मुकाबले के लिए तैयार है। यह फिल्म फाइनली रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म में राहुल भट्ट, अदिती राव हैदरी और रिचा चड्ढा मुख्य किरदार में हैं और राहुल देव, सौरभ शुक्ला, अनुराग कश्यप और विपिन शर्मा जैसे ऐक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अदिति बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी। यह फिल्म 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। सुधीर मिश्रा बताते हैं, ‘मेरी फिल्म दास देव को री-इमैजिनेशन ऑफ देवदास कह सकते हैं। फिल्म के किरदार मूल रूप से शरद बाबू की देवदास के हैं। इस कहानी में प्रख्यात अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटक हैमलेट का ताना-बाना भी मिक्स होता है। बाद में भारतीय राजनीति के रंग भी दिखाई देते हैं। पारो के किरदार में आज के भारत की महिला दिखाई देगी। आज की पारो की अपनी एक सोच है। वह रूटड है, दिलेर है और बेहद समझदार है। वह बार-बार असफल होती है और बदला भी लेती है। कुल मिलकर दास देव की पारो हर बात पर, हर तरीके से करारा जवाब देती है।’ सुधीर आगे बताते हैं, ‘अगर आपने इस पारो के साथ कोई जुल्म किया तो वह उसका जवाब भी देगी। उसका वजूद है। वह अपना हिस्सा भी मांगती है। वह हर समय मुश्किलों से लड़ने के लिए खड़ी रहती है। मेरी फिल्म में पारो कहती है कि उसने जो भी सीखा है वह सब उसके साथ हुए धोखे से ही सीखा है। उसके साथ जो भी गलत हुआ है, वही वह सामने वाले के साथ करेगी। बाद में पारो इतनी शक्तिशाली हो जाती है कि उसे खुद पावर का नशा हो जाता है। दास देव में चंद्रमुखी एक पॉलिटिकल मैनिप्युलेटर, फिक्सर और पावर ब्रोकर की तरह हैं।’ फिल्म में पारो की अहम भूमिका निभा रहीं रिचा चड्ढा कहती हैं, ‘मैं बिल्कुल आज की पारो की तरह ही हूं। मैं बंद होते दरवाजे के सामने हाथ में दीया लेकर भागने वाली लड़की नहीं हूं। दास देव की कहानी को सुधीर सर ने प्रोग्रेसिव कलर दिया है, जो एक ऐक्टर के लिए इंट्रेस्टिंग है।’ ‘दास देव’ की कहानी पुरानी ‘देवदास’ की तरह पूरी तरह रोमांटिक नहीं बल्कि पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर गाली-गलौज और मारधाड़ से भरपूर है। साथ ही इसमें अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट के इंटिमेट सीन भी हैं।

Comments are closed.